किसानों के हित में यूपी किसान कर्ज माफी योजना सबसे बड़ी तथा सफल योजना है क्योंकि इस योजना में किसानों का 2 लाख तक का बैंक से संबंधित पुराना कर्ज माफ करवाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य में इस योजना की शुरुआत 2021 में करवाई गई है जिसके तहत आवश्यकता अनुसार हर वर्ष किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है।
कुछ समय पहले इस योजना को बंद कर दिया गया था परंतु 2024 में यह योजना फिर से सामने आई है जिसमें सरकार के द्वारा यह स्पष्ट रूप से घोषित कर दिया गया है की जिन किसानों का कर्ज भुगतान अवधि से अधिक हो चुका है परंतु फिर भी इसकी भरपाई नहीं हो रही है उनकी आर्थिक स्थिति को देखकर कर्ज माफ किया जाएगा।
यूपी के किसान कर्ज माफ योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के पांच एकड़ के किसानों से कम भूमि वाले किसानों का कर्ज माफ करवाया जाने वाला है। अब उत्तर प्रदेश के सभी निम्न वर्ग के किसान कर्ज मुक्त जीवन जी सकेंगे तथा उन्हें कर्ज की भरपाई के भय से भी छुटकारा मिल पाएगा।
यूपी किसान कर्ज माफी योजना
यूपी किसान कर्ज माफ योजना के अंतर्गत किसानों का कर्ज तब ही माफ करवाया जाएगा जब वे सरकार के लिए आवेदन देंगे। बता दे कि जो किसान कर्ज माफी के लिए इसी महीने आवेदन देते हैं उनका कर्ज अधिकतम 1 महीने के अंतर्गत माफ करवा दिया जाएगा। किसानों के लिए कर्ज माफी हेतु आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा।
बता दे कि इस कर्ज माफ योजना के अंतर्गत किसानों का केवल ₹100000 तक का कर्ज माफ करवाया जाएगा ऐसे किसान जिनका कर्ज इससे भी अधिक है उनके लिए बाकी का कार्य स्वयं के द्वारा भुगतान करना अनिवार्य होगा। यूपी किसान कर्ज माफ योजना एक प्रकार से किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होना आवश्यक
अगर आपके लिए जानकारी नहीं है तो बता दें कि अप किसान कर्ज माफ योजना के अंतर्गत जिन किसानों का कर्ज माफ करवाया जाता है उनकी बेनिफिशियरी लिस्ट को भी जारी किया जाता है। बेनिफिशियल लिस्ट एकमात्र ऐसा जरिया है जिसके द्वारा आवेदन के सामने पता लगा सकते हैं कि उनका कर्ज माफ किया गया है या नहीं।
कर्ज माफी के लिए किसानों का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होना बहुत ही जरूरी है अगर इस लिस्ट में उनका नाम नहीं आता है तो उनका कर्ज माफ नहीं किया जाएगा। बेनिफिशियरी लिस्ट में किसानों का नाम तभी जोड़ा जाता है जब उनका आवेदन सफल होता है तथा वे निर्धारित पात्रता को पूरा करते है।
यूपी किसान कर्ज माफ़ी योजन के लिए आवश्यक दस्तावेज
जो किसान यूपी किसान कर्ज माफ योजना में कर्ज माफी के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। नीचे दिए गए दस्तावेज सभी किसानों के लिए इस योजना में अनिवार्य रूप से मांगे जाएंगे।-
- आधार कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
- आय निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- भूमि से जुड़े दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
यूपी किसान कर्ज माफ़ी सर्टिफिकेट डाउनलोड
कर्ज माफ योजना के तहत लाभार्थी किसानों का सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है ताकि सबूत के तौर पर उनके पास यह उपलब्ध हो सके। अगर आपका नाम किसान कर्ज माफी योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में आ जाता है तो सर्टिफिकेट डाउनलोड करना अति आवश्यक है जो ऑनलाइन वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से मिल जाएगा।
यूपी किसान कर्ज माफ़ी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
मुख्य जानकारी के बाद अब आवेदन प्रक्रिया की बारी आती है। जो किसान कर्ज माफी के आवेदन की जानकारी चाहते हैं उनकी सहायता के लिए नीचे हमने पूरी डिटेल उपलब्ध करवाई है।-
- यूपी किसान कर्ज माफ योजना में आवेदन के लिए अलग से पोर्टल लॉन्च किया है उस पर जाएं।
- इस पोर्टल के होम पेज पर आपके लिए रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक उपलब्ध करवाई गई उसे क्लिक करें।
- लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र तक पहुंचे तथा उसमें मांगी जाने वाली पूरी डिटेल भरे।
- आवेदन पत्र का कार्य पूरा हो जाने पर अब आगे बढ़े और अपने डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड के बाद अगर अन्य जानकारी आवश्यक होती है तो उसे दर्ज करें सबमिट कर दें।
- इस प्रक्रिया के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन सफल किया जाएगा।
- अगर वेरिफिकेशन के दौरान आपका आवेदन सफल किया जाता है तो आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।