Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के साथ मिलेंगे 8000 रुपए

रेल कौशल विकास योजना रेलवे विभाग में शामिल करवाया गया एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें मुख्य रूप से ऐसे व्यक्तियों के लिए चुना जाता है जिनकी रुचि रेलवे विभाग में सेवा देने के लिए है। यह योजना एक प्रशिक्षण आधारित योजना है जिसमें रेलवे विभाग के विभिन्न संबंधी कार्यों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

ऐसे युवा जो शैक्षिक योग्यताएं कम होने के कारण या अन्य किसी कमजोरी के चलते रेलवे में अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं कर पाए हैं वे इस योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करके विभाग के कई प्रकार के कार्यों की कौशलता प्राप्त कर सकते हैं। रेल कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित अभ्यर्थी संबंधित कार्यों के दावेदार भी हो सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना युवा वर्ग की बेरोजगारी दूर करने में काफी सहायक है जिससे उन्हें रोजगार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण तरीकों से प्रोत्साहन भी दिया जाता है। इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करना बिल्कुल ही फ्री है जिसके चलते किसी भी वर्ग के लोग निशुल्क ही प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत 2015 में भारतीय रेल मंत्रालय के तत्वाधान में करवाई गई है। यह योजना एवं के लिए स्किल डेवलप का भी कार्य करती है यानी युवा जिस भी क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाती है उसी के हिसाब से उसे प्रशिक्षण की सुविधा मिल पाती है।

रेल कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन वेबसाइट को भी तैयार करवाया गया है ताकि अभ्यर्थी अपनी सुविधाओं को देखते हुए आवेदन कर पाए। इस योजना में अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्रशिक्षण दिए जाने का कार्य किया जाता है।

रेल कौशल विकास योजना के लाभ

केंद्रीय सरकार के द्वारा रेल कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण के दौरान मासिक खर्च भी दिया जाता है ताकि जो उम्मीदवार प्रशिक्षण के चलते अपने अन्य कार्यों के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं उनकी आर्थिक जरूरते इस राशि के माध्यम से पूरी हो सके। यह योजना हर महीने युवाओं के लिए ₹8000 तक दे रही है।

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ₹8000 प्रशिक्षण अवधि तक ही सीमित रहेंगे तथा प्रशिक्षण पूरा हो जाने पर यह राशि भी बंद कर दी जाएगी। रेल कौशल विकास योजना में दिए जाने वाले प्रशिक्षण की अवधि अधिकतम 2 वर्ष तक की रहती है इसके अलावा इसकी अवधि प्रशिक्षण की स्थिति पर भी आधारित होती है।

रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता

रेल कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों को मुख्य योग्यताओं के आधार पर ही चरित किया जाता है ताकि वे अपने बेहतर जीवन के लिए कुछ सीख ले पाए। इस योजना में प्रशिक्षण के लिए केवल पढ़े-लिखे व्यक्तियों के लिए शामिल किया जाता है जिसके चलते उनकी कक्षा दसवीं एवं 12वीं का पूरा होना बहुत ही आवश्यक है।

ऐसे व्यक्ति जिनकी नागरिकता पूर्ण रूप से भारतीय ही है तथा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की आयु के बीच है तो बड़े ही आसानी से भी रेल कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस योजना में प्रशिक्षण के लिए अधिकांश ऐसे परिवार के अभ्यर्थियों के लिए लिया जा रहा है जिनकी आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की है।

रेल कौशल विकास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • रोजगार पंजीयन
  • आय एवं निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की अंक सूची
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र इत्यादि।

रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य

रेल कौशल विकास योजना संचालित करवाई जाने का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकी बेसिक शिक्षा पूरी हो चुकी है परंतु वह अपनी आर्थिक स्थिति के चलते अपनी स्किल के अनुसार रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए बिल्कुल फ्री में प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण में दिए जाने वाले ज्ञान तथा मार्गदर्शन को प्राप्त करके लाखों युवा रोजगार से लग रहे हैं।

रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • रेल कौशल विकास योजना में आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई हेयर का महत्वपूर्ण विकल्प दिखेगा उसे चुनना होगा।
  • यह विकल्प आपको अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंचा देगा जहां आपको नामांकन की जानकारी देनी होगी।
  • नामांकन से संबंधित जानकारी पूरी हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र तक पहुंचे।
  • अब महत्वपूर्ण जानकारी के जरिए आवेदन पत्र का कार्य पूरा करें और आगे बढ़े।
  • इसके बाद दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप अपने रजिस्ट्रेशन का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Leave a Comment