पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आने वाली सिलाई मशीन की स्कीम अब राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से कार्य कर रही है जिसके तहत दरजी वर्ग की महिलाओं और पुरुषों के लिए सिलाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा स्वयं की दम पर व्यवसाय स्थापित करने में प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।
पीएम विश्वकर्मा योजना में सिलाई मशीन केवल उन्हीं लोगों के लिए दी जा रही है जो अपने पारंपरिक कार्य से अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से पिछड़ रहे है अर्थात ऐसे व्यक्ति जो सिलाई मशीन चलाना तो जानते हैं परंतु स्वयं की पूंजी से सिलाई मशीन नहीं खरीद सकते हैं।
सरकार के द्वारा इस योजना के तहत दी जाने वाली सिलाई मशीन के बारे में हम आपको कई प्रकार की जानकारी से संबोधित कर चुके हैं परंतु ऐसे भी कई लोग हैं जो पात्र तो है परंतु उनके लिए यह सुनिश्चित नहीं है कि वह किस कार्य प्रक्रिया के दौरान सिलाई मशीन का लाभ प्राप्त कर सकते है उनके लिए निरंतर ही संबंधित जानकारिया दी जा रही है।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना का शुभारंभ सितंबर 2023 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस मकसद से करवाया गया है ताकि पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपने बेहतर जीवन के लिए कार्य कर सके तथा घर बैठे एक उत्तम रोजगार प्राप्त कर सके। इस योजना में अधिकांश रूप से महिलाओं के लिए ही महत्व दिया जा रहा है।
योजना की शुरुआती तौर पर सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई मशीन की रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप भी आयोजित करवाएगी इसके अलावा योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन भी जारी करवाया गया है। इस योजना में लाखों महिलाएं लाभार्थी हो चुकी है। यह योजना तब तक देश में कार्यगति पर रहेगी जब तक सभी पात्र लोगों के लिए इसका लाभ नहीं मिल जाता।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की मुख्य शर्ते
जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना मुख्य रूप से दरजी वर्ग के लिए ही चलाई जा रही है जो दर्जी वर्ग के लोगों के लिए अपने पुराने कार्य से जोड़ रही है। महिला तथा पुरुषों के लिए इस योजना में सिलाई मशीन प्राप्त करने हेतु सबसे पहले योजना की सभी शर्तों को अच्छे से जान लेना होगा तथा उन्हें पूरा करने के बाद ही में लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
- इस योजना की सबसे पहली शर्त तथा पात्रता तो है कि लाभ लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारतीय ही होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के पास राशन कार्ड हो जिससे यह पता चल सके कि वह गरीबी रेखा है उससे नीचे श्रेणी में आता है।
- मुख्य दस्तावेजों के रूप में उम्मीदवार के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए जिससे यह साबित हो सके की वह दर्जी वर्ग से ताल्लुक रखता है।
- लाभ लेने वाली महिला या पुरुष की आयु 18 वर्ष से उसके ऊपर की होनी चाहिए तथा उसे सिलाई मशीन चलाना भी आता हो।
- उम्मीदवार को आवेदन के बाद इस योजना के प्रशिक्षण में शामिल होना अनिवार्य होगा उसके पश्चात ही सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
आवेदन के बाद सिलाई मशीन कैसे मिलेगी
जिन लोगों ने पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना में आवेदन किया है या आवेदन करने वाले हैं उनके मन में एक सवाल और भी आता है जो यह है कि आवेदन के पश्चात सिलाई मशीन किस प्रकार से मिलेगी तथा कहां उपलब्ध करवाई जाएगी। उनके लिए बता दे की मुख्य रूप से सिलाई मशीन वितरण के लिए जिला स्तरीय कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
योजना में जिला स्तरीय वितरण कैंप तो आयोजित करवाई जा रहे हैं परंतु देश के ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां पर कैंपों का आयोजन नहीं हो पा रहा है या कोई अन्य समस्या आ रही है ऐसे लोगों के लिए सिलाई मशीन खरीदने हेतु₹15000 तक की वित्तीय राशि दी जा रही है जो सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना में आवेदन प्रक्रिया
अगर आप हमारे लिए पर इस उद्देश्य से आए हैं कि आप पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जान सके तो आवेदन की पूरी डिटेल हमारे इस आर्टिकल में नीचे चरणों में उपलब्ध करवाई गई है तथा अगर आप इस प्रक्रिया से आवेदन करते हैं तो आवेदन पूर्ण रूप से सफल किया जाएगा।-
- आवेदन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले तो पीएम विश्वकर्मा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- ऑफिशल वेबसाइट पर होम पेज खोलें तथा उसमें न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर दें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म तक पहुंचाने के लिए कुछ आवश्यक डिटेल दर्ज करें और अपनी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलें।
- अब इसमें उम्मीदवार महिला या पुरुष की जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- मुख्य जानकारी भर जाए उसके बाद सभी मुख्य दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद अगर कोई अन्य जानकारी मांगी जाती है तो उसे पूरा करें और सबमिट कर दे।
- इस प्रक्रिया के दौरान आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे।