प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम आवास योजना की कार्य प्रक्रिया को बढ़ाते हुए यह साफ तौर से बताया है कि अब मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के उन व्यक्तियों के लिए लाभ दिया जाने वाला है जिनको पात्र होने पर भी अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। सरकार के द्वारा ग्रामीण व्यक्तियों के लिए पक्के मकान देने हेतु आवेदन भी लिए जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े व्यक्ति या पीएम आवास योजना में अपना नाम शामिल करवा कर पक्का मकान बनवा सकते हैं इसके बाद उन्हें तथा उनके परिवार को रहने हेतु एक उत्तम निवास मिल पाएगा। 2024 में ग्रामीण परिवारों के लिए आवास की सुविधा का लाभ देने के लिए देश भर में लाखों की संख्या में आवेदन भी इकट्ठे कर लिए गए हैं।
आवेदन करने वाले लोगों के लिए अब सरकार कई भागों में बेनिफिशियरी लिस्ट को भी जारी कर रही है ताकि आवेदनकर्ताओं के लिए क्रमबार पक्के मकान बनवाए जाने का कार्य शुरू हो सके। पीएम आवास योजना में सभी राज्यों के लिए अलग-अलग तिथियां के मध्य आवश्यकतानुसार बेनिफिशियरी लिस्ट जारी की जा रही है
PM Awas Yojana New Gramin List
पीएम आवास योजना में केंद्र सरकार के द्वारा नई ग्रामीण लिस्ट को जारी करवाया गया है जिसमें सफल आवेदन वाले आवेदकों के नाम उपलब्ध करवाए गए। जिन लोगों ने इस वर्ष आवास योजना के लिए आवेदन किए है उनके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ग्रामीण सूची की स्थिति जरूर चेक कर लेनी चाहिए।
पीएम आवास योजना की नई ग्रामीण सूची में जिन भी आवेदकों के नाम ऑनलाइन जारी करवाए गए हैं उनके लिए अगले महीने से ही मकान का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। बता दे की उम्मीदवार कुछ सामान्य जानकारी के आधार पर ही अपने क्षेत्र की ग्रामीण लिस्ट ऑनलाइन निकाल सकते हैं तथा बड़ी ही आसानी से लिस्ट का मुआयना भी कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि
पीएम आवास योजना में केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए अलग से वित्तीय राशि का प्रबंध करवाया गया जिसके तहत उन्हें पक्के मकान बनवाने के लिए 120000 रुपए तक ही दिए जाते हैं। सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इन पैसों से लगभग दो कमरों के पक्के मकान का निर्माण आसानी से पूरा हो पाता है।
हाल ही में पीएम आवास योजना से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए पक्के मकान हेतु जो राशि उपलब्ध करवाई जाती है उसमें सरकार के द्वारा कुछ बढ़ोतरी की जानी है। यह जानकारी अभी संभावित ही है तथा जल्द ही सरकार के द्वारा इस पर पुष्टि जताई जा सकती है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण की जानकारी
जैसा कि आपको पता है कि पीएम आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र के लाभ को अलग-अलग रखा गया है तथा ग्रामीण व्यक्तियों की सुविधा के लिए ही उन्हें अलग से ऑनलाइन ग्रामीण लिस्ट उपलब्ध करवाई जाती है। ग्रामीण लिस्ट जारी होने पर भी मुख्य रूप से अपने ग्राम की लिस्ट में ही अपना नाम खोज सकते हैं तथा उन्हें बड़ी लिस्ट में नाम देखने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे भी व्यक्ति है जिन्होंने वर्ष की शुरुआत में ही पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किए हैं परंतु अभी तक उनका नाम जारी की जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं आ रहा है जिसके चलते वे काफी परेशान है। ऐसे व्यक्तियों के लिए कार्रवाई के तौर पर अपना आवेदन चेक करना चाहिए इसके अलावा भी पीएम आवास योजना के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना की नई ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?
- पीएम आवास योजना के अंतर्गत जारी की गई नई ग्रामीण लिस्ट का विवरण देखने के लिए मुख्य वेबसाइट पर विजित करना होगा।
- बता दे कि यह वेबसाइट आप अपने मोबाइल में ही बड़े ही आसानी से खोल सकते हैं।
- वेबसाइट ओपन हो जाने पर होम पेज में जाएं जिसमें मेनूबार आपके लिए मिल जाएगा।
- इस मेनू में लिस्ट के लिए Awassoft वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अगले क्षेत्र में पहुंचेंगे जहां पर लाभार्थी स्थिति से संबंधित वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगला पेज मिस रिपोर्ट का होगा जहां पर आपको अपने राज्य, जिला,ब्लॉक, ग्राम पंचायत ,ग्राम इत्यादि की जानकारी का चयन करना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करते हुए सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आप अपने ही गांव की लिस्ट में अपना नाम बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं।