नवोदय विद्यालय एडमिशन की प्रक्रिया को एनवीएस ने शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत सभी इच्छुक छात्रों से 17 जुलाई 2024 से रजिस्ट्रेशन भरने के लिए कहा गया है। जानकारी के लिए बताते चलें कि अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आपको एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
लेकिन आपको एडमिशन फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों की भी जानकारी होनी चाहिए। कई बार छात्र नवोदय विद्यालय एडमिशन के बारे में कुछ भी नहीं जानते लेकिन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देते हैं। पर जानकारी के अभाव के कारण जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने का सपना बहुत से विद्यार्थियों का अधूरा रह जाता है।
तो अगर आप भी नवोदय विद्यालय एडमिशन के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख को जब आप पढ़ लेंगे तो आपको पता चल पाएगा कि नवोदय विद्यालय में आपको प्रवेश मिल पाएगा अथवा नहीं।
Navodaya Vidyalaya Admission
नवोदय विद्यालय एडमिशन 2025 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन को आरंभ कर दिया गया है। इसके लिए सभी छात्र एवं छात्राएं अब अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर 16 सितंबर 2024 तक भर सकते हैं। बताते चलें कि अगर अंतिम डेट निकल जाती है फिर आपको कोई भी मौका नहीं मिलेगा एडमिशन फॉर्म को भरने के लिए।
यहां आपको हम जानकारी के लिए बताते चलें कि जेएनवीएसटी ने अपने आधिकारिक प्रोस्पेक्टस में इस बात की घोषणा साफ तौर से कर दी है कि 16 सितंबर के बाद कोई भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा समिति के द्वारा यह भी ऐलान किया गया है कि इसके लिए करवाई जाने वाली परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 को और इसके बाद 12 अप्रैल 2025 को नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्रों में करवाया जाएगा।
नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए योग्यता
जो विद्यार्थी सेशन 2024-2025 में अपनी पांचवी कक्षा को पास करेंगे इन्हें आवेदन देने के लिए योग्य माना गया है। बताते चलें कि इस समय जो छात्र और छात्राएं क्लास 5 में पढ़ रहे हैं तो ऐसे छात्र अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में जो बच्चे रहते हैं इनके द्वारा न्यूनतम 75% जिले की सीटों को भरा जाएगा।
जबकि जो विद्यार्थी शहरों में रहते हैं बाकी 25% सीटों के लिए इन्हें एडमिशन दिया जाएगा। इस प्रकार से नवोदय विद्यालय एडमिशन के अंतर्गत योग्य छात्रों को पढ़ाई करने के लिए दाखिला मिलेगा चाहे फिर वे शहर में रहते हो या फिर देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। इसके अलावा हम आपको बताते हैं जो आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार हैं इन्हें भी नवोदय विद्यालय संगठन के नियमों के अनुसार एडमिशन अवश्य मिलेगा।
नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु परीक्षा पैटर्न
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि नवोदय विद्यालय एडमिशन केवल योग्य उम्मीदवारों को ही मिलता है। लेकिन क्योंकि हर साल भारी मात्रा में छात्र और छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते हैं इसलिए समिति के द्वारा फैसला लेना मुश्किल हो जाता है कि किसे प्रवेश दिया जाए और किसे नहीं।
ऐसे में नवोदय विद्यालय समिति सभी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों का टेस्ट लेती है जिससे कि इनकी योग्यता को आंका जा सके। बताते चलें कि आने वाले साल 2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन भी एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। इस प्रकार से यदि हम इस परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो इसमें आपको मेंटल एबिलिटी टेस्ट से संबंधित 40 प्रश्न करने के लिए आएंगे। इसके लिए आपको 50 नंबर मिलते हैं। इस भाग को हल करने के लिए सभी विद्यार्थियों को 1 घंटे का समय मिलता है।
इसके अलावा अर्थमैटिक टेस्ट के अंतर्गत छात्रों से 20 सवाल हल करने के लिए पूछे जाते हैं। इस भाग के लिए 25 नंबर निर्धारित किए गए हैं और इसे छात्रों को 30 मिनट के लिए हल करना होता है।
फिर लैंग्वेज टेस्ट को करने के लिए 30 मिनट का समय समस्त छात्रों को मिलता है। इसके अंतर्गत 20 प्रश्न हल करने होते हैं जो की 25 नंबर के होते हैं। इस प्रकार से अगर हम देखें तो यह परीक्षा 100 नंबर की होती है जिसमें टोटल 80 सवाल आपको हल करने होते हैं।
नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
- नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म को भरने के लिए सर्वप्रथम आपको इस संगठन की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।
- आपको होम पेज पर क्लिक हियर फॉर क्लास 6 रजिस्ट्रेशन फार्म का लिंक दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक दूसरा नया पृष्ठ आएगा जो रजिस्ट्रेशन वाला पेज होगा।
- रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आपको पंजीकरण करने से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आगे अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- इसके बाद आपको फोटो, अपने पेरेंट्स के हस्ताक्षर, छात्र के हस्ताक्षर, अपने आधार कार्ड की डिटेल इत्यादि को अपलोड करना होगा।
- आवेदन शुल्क के तौर पर जो भी आपसे फीस मांगी जाए आपको इसे चुकाना होगा और फिर सबमिट वाला बटन आपको दबा देना होगा।
- बस अब नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
Form bharna hi