ऐसे किसान जिन्होंने कुछ सालों पहले केसीसी बनवाया है या व्यावसायिक बैंकों से कृषि कार्य हेतु किसी भी प्रकार का कर्ज लिया है उनके लिए अब सरकार ने बहुत ही बड़ी घोषणा कर दिए जिसके अंतर्गत किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।
सरकार के तहत घोषणा करते हुए यह बताया है कि प्रदेश के कर्ज में डूबे ऐसे सभी किसानों का कर्ज माफ करवाया जाने वाला है जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से समय अवधि के दौरान कर्ज का भुगतान नहीं कर पाए हैं।
सरकार ने कर्ज माफी योजना की कार्य विधि को लागू किया है जिसके अंतर्गत लाखों की संख्या में किसानों से आवेदन एकत्र कर लिए हैं। अब योजना के अगले चरण के दौरान किसानों के आवेदन के साथ योजना की लिस्ट को भी जारी करवाया जाना शुरू हुआ है।
Kisan Karj Mafi Yojana List
किसान कर्ज माफ योजना के अंतर्गत जारी करवाई जाने वाली लिस्ट का मकसद केवल यही है कि जिन किसानों ने अपने कर्ज माफ करवाने की उम्मीद से आवेदन किए हैं उनके लिए घर बैठे यह पता चल सके की सरकार ने उन्हें कर्ज माफी के लिए चयनित किया है या नहीं।
इस बार कर्ज माफी योजना के अंतर्गत अधिकतम 5 लाख किसानों तक का ही बैंक का कर्ज माफ करवाया जाने वाला है जिसमें मुख्य रूप से सीमांत कृषि वाले किसानों के लिए ही महत्व दिया जाएगा तथा उनके आवेदन योजना में पहले स्वीकृत किए जाएंगे।
जिन किसानों ने किसान कर्ज माफी योजना में अपने आवेदन किए हैं उनके लिए समय रहते जारी की जा रही बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए। अगर किसान अपना नाम चेक नहीं करते हैं तो उनके लिए कर्ज माफी की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी।
किसान कर्ज माफ़ी योजान
अगर आप भी चाहते हैं कि आप किसान कर्ज माफी योजना की लिस्ट को घर बैठे देख पाए तो आपके लिए बता दें कि आपको अपनी किसी भी डिजिटल डिवाइस की सहायता से लॉन्च की गई कर्ज माफी योजना की वेबसाइट तक पहुंचना अनिवार्य होगा।
क्रोम एप्लीकेशन पर सर्च करने से यह वेबसाइट आपके लिए आसानी से मिल जाएगी इसके बाद आप अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने के बाद लिस्ट के पीडीएफ तक पहुंच जाएंगे। अधिक सुविधा के लिए आप इस पीडीएफ को अपनी डिवाइस में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
किसान कर्ज माफ़ी योजान के उद्देश्य
- प्रदेश के किसान कर्ज मुक्त जीवन यापन कर सके।
- जो किसान कर्ज भुगतान करने में असमर्थ हैं उनका कर्ज माफ किया जाए।
- किसानों के लिए कृषि कार्य में प्रोत्साहन मिल सके तथा वे अधिक मन से कृषि कर सकें।
- किसानों के लिए राहत प्रदान करना तथा उनकी जिंदगी में कुछ बेहतर बदलाव लाना।
- किसानों के लिए बैंक की कार्यवाही की चिंता से मुक्त करवाना।
किसान कर्ज माफ़ी योजान के अंतर्गत कर्ज माफ़
जिन किसानों ने किसान कर्ज माफ योजना के अंतर्गत आवेदन किए हैं उनके लिए यह जानने की भी इच्छा है कि आखिरकार सरकार के द्वारा उनका कितना कर्ज माफ करवाया जाना है। बताया जा रहा है कि राज्य के किसानों के अधिकतम 1 लाख तक के कार्य को माफ किए जाने की स्थिति बन रही है।
जी हां आवेदन करने वाले सभी किसानों का एक लाख तक का लोन पूर्ण रूप से माफ करवाया जाएगा। बताते चलें कि जैसे किसानों के नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होते जा रहे हैं उन सभी किसानों के कर्ज माफी की स्थिति जल्द ही सामने आएगी।
किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
- लिस्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर पहुंचे।
- वेबसाइट के होम पेज में बेनेफिशयरी अनुभाग में जाएं।
- यहां पर जारी हुई नई लिस्ट की लिंक को सेलेक्ट करें।
- अब महत्वपूर्ण जानकारी को स्टेप बाय स्टेप सेलेक्ट करें।
- अब जानकारी की समीक्षा करते हुए सर्च टैब क्लिक करें।
- आपकी स्थाई क्षेत्र की लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट में किसान आसानी से नाम देख सकते हैं तथा कर्ज माफी की स्थिति जान सकते हैं।