E Shram Card Bhatta: खाते में आ गए ई श्रम कार्ड भत्ते के 1000 रूपए, स्टेटस चेक करें

देश के ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्र के श्रमिक व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही ई-श्रम भारत योजना के अंतर्गत कई प्रकार की सुविधाओं को लागू किया गया है जो समय-समय पर ई-श्रम कार्ड धारक लोगों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है।

ई-श्रम कार्ड की विभिन्न सुविधाओं में सबसे अच्छी तथा मददगार सुविधा मासिक भत्ते की है। इस योजना के अंतर्गत ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए हर महीने अपना दैनिक खर्च चलाने के लिए₹1000 तक की वित्तीय राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

हालांकि मासिक भत्ते के साथ इस योजना में अन्य कई प्रकार के कल्याणकारी भत्ता को भी सुनिश्चित किया गया है। ई-श्रम कार्ड धारक लोगों के लिए योजना में मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ हो तथा वित्तीय भत्ता के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है।

E Shram Card Bhatta

देश में ई-श्रम कार्ड बनवाए जाने का कार्य वर्ष 2021 से शुरू करवाया गया है जिसमें मुख्य रूप से देश के पिछड़े तथा असंगठित क्षेत्र में निवास करने वाले बेरोजगार लोगों के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्देश्य अनुसार देश का कोई भी श्रमिक व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण या बेरोजगारी के चलते मुसीबत में नहीं होना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रम कार्ड कई लाभों के साथ संचालित किया गया है।

अगर आप भी ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़े हैं या अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले हैं तो आइए हम आपके लिए इस योजना में मिलने वाले सभी भत्ते तथा अन्य लाभों के बारे में जानकारी देते हैं।

ई श्रम कार्ड बन जाने पर मिलने वाले भत्ते

मासिक भत्ता-

ई-श्रम कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली मासिक भत्ते से तो लगभग सभी लोग परिचित होंगे। मासिक भत्ते के तहत ई-श्रम कार्ड धारक लोगों के लिए हर महीने की शुरुआत में ₹1000 की वित्तीय राशि तक उपलब्ध करवाई जा रही है।

वृद्धा पेंशन भत्ता –

ऐसे व्यक्ति जिनका ई-श्रम कार्ड बना है परंतु 60 वर्ष से अधिक हो चुके हैं उनके लिए इस योजना के अंतर्गत वृद्धा पेंशन मिलता भी लागू किया गया है। वृद्धा पेंशन के तौर पर ₹3000 तक का मासिक भत्ता दिया जाता है।

अक्षमता की स्थिति में भत्ता-

वे श्रमिक व्यक्ति जो मजदूरी करने में अक्षम हो चुके हैं या फिर किसी भी दर्द बीमारी से पीड़ित है तो उनके लिए इस स्थिति में भी वित्तीय भत्ता दिया जाता है ताकि वह इसकी सहायता से अपना घर खर्च चला सके।

मृत्यु बीमा-

ई-श्रम कार्ड धारकों का मृत्यु बीमा भी करवाया जाता है जिसके अंतर्गत अगर व्यक्ति की दुर्घटनाग्रस्त मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए तक का वित्तीय भत्ता दिया जाता है।

रोजगार संबंधी भत्ता-

ऐसे व्यक्ति जिनके लिए रोजगार नहीं मिल पा रहा है तथा खर्च चलाने में परेशानी आ रही है तो उनके लिए ई-श्रम कार्ड के अंतर्गत रोजगार भत्ते का प्रबंध भी करवाया जाता है।

ई श्रम कार्ड का लाभ लेने के लिए पात्रता मापदंड

  • जो व्यक्ति भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं केवल होने के लिए ई-श्रम कार्ड की सुविधा दी जाती है।
  • उम्मीदवार व्यक्ति की आर्थिक स्थिति श्रमिक वर्ग की होनी चाहिए।
  • व्यक्ति की पारिवारिक आय मासिक रूप से ₹10000 या उससे कम ही हो।
  • ई-श्रम कार्ड केवल 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की उम्र के लोगों का ही बनाया जाता है।
  • व्यक्ति के नाम पर अगर कोई निजी प्रॉपर्टी है तो उसे ई-श्रम कार्ड का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • वह अगर कोई सरकारी पद से संबंध रखता है तो भी उसे ई-श्रम कार्ड नहीं मिलेगा।

ई श्रम कार्ड बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?

  • ई-श्रम कार्ड बेनिफिशियरी स्टेटस देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होती है।
  • वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो होम पेज में मेनू दिखाई देगा वहां जाएं।
  • यहां पर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आप अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर अपना पंजीकरण क्रमांक या यू एन ए नंबर दर्ज करना होता है।
  • यह जानकारी दर्ज करते हुए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर प्राप्त भत्ते का स्टेटस शो करने लगेगा।

Leave a Comment