प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अब देश के कोने कोने तक फैल चुकी है जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र से लेकर देश के पिछड़े तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति भी इस योजना के अंतर्गत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं तथा अपना भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं।
जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन जाता है उनके लिए लगभग 15 से अधिक बीमारियों तक का इलाज देश की किसी भी सरकारी तथा निजी अस्पताल में बिल्कुल ही मुफ्त करवाया जाएगा।
वर्तमान समय में आयुष्मान कार्ड की सुविधा का लाभ देश के करोड़ व्यक्ति उठा रहे हैं। ऐसे व्यक्ति जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है उनके लिए केंद्र सरकार के द्वारा एक बार फिर नया राउंड चालू किया गया है जो लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Ayushman Card Apply Online
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जारी किए गए इस नए राउंड में लोगों के आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाया जाना शुरू किए गए हैं। अब जो व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है वह बहुत ही सुविधा के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के ऑनलाइन आवेदन का कार्य लॉन्च की गई इस योजना के महत्वपूर्ण वेबसाइट पर ही करवाया गया है। जो व्यक्ति तकनीकी सुविधा का ज्ञान रखते हैं वैसे स्वयं के द्वारा भी ऑनलाइन आवेदन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके अलावा जिन व्यक्तियों के पास तकनीकी सुविधा उपलब्ध नहीं है वे किसी भी नजदीकी कंप्यूटर की दुकान पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें कुछ नाम मात्र का शुल्क ही देना पड़ेगा।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
- ऐसे व्यक्ति जो किसी भी संगीन बीमारी से प्रताड़ित है परंतु इलाज के लिए पैसे नहीं है वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- जिन परिवारों का राशन कार्ड बना है उन परिवारों के सभी सदस्य के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल सकती है।
- आयुष्मान कार्ड 10 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए लागू है अर्थात 10 वर्ष से अधिक आयु के लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले उम्मीदवार की वार्षिक आय अधिकतम ₹80000 तक ही सीमित होनी चाहिए।
आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
आयुष्मान कार्ड योजना की विशेषताएं
- यह योजना केंद्रीय स्तर की होने के कारण देश के सभी व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।
- आयुष्मान जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाला आयुष्मान कार्ड 5 लाख की मुफ्त दवाई के लिए मान्य किया जा रहा है।
- इस योजना के अंतर्गत लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कोई पैसा नहीं देना होता है।
- सरकारी मान्यता कृत आयुष्मान कार्ड देश की किसी भी अस्पताल में लागू हो सकता है तथा रोगी के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकती है।
आयुष्मान कार्ड जन आरोग्य योजना के उद्देश्य
देश में चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की बागडोर वर्तमान समय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संभाली जा रही है। इस योजना के मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि देश के गरीब व्यक्तियों के लिए एक अच्छा तथा स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा सके।
ऐसे व्यक्ति जो बीमारियों से प्रताड़ित होते हुए भी अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उत्तम इलाज नहीं करवा पा रहे हैं उनके लिए मदद मिल सके तथा वे अपने लिए एक नए जीवन का निर्वहन कर सके।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने से सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को खोलें।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आगे की ओर बढ़ना होगा जहां पर आपके पूरे परिवार की जानकारी सामने आएगी।
- यहां पर जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है उसके सामने क्लिक करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचे।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई पूरी डिटेल को स्टेप बाय स्टेप भरना होगा।
- इसके बाद अनिवार्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और अपना एक लाइव फोटो भी देना होगा।
- अब आपको ओटीपी वैलिडेशन करना होगा तथा सबमिट करते हुए वापस आ जाना होगा।